• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया में निकली 5000 पदों की भर्ती, जानिए कौन और कब तक कर सकते है अप्लाई

<p>हाल ही में सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया (Central Bank of India) ने अप्रेंटिस के पदों के लिए भर्ती निकली है, इस रिक्रूटमेंट के ज़रिये कुल मिला के 5000 कैंडिडेट्स अप्रेंटिस के पदों पे नियुक्त होंगे। सभी उम्मीदवार फॉर्म भरने के आखरी तारिक तक  दिए गए पैटर्न से अप्लाई कर सकते है।  इन पदों का आवेदन 20 मार्च से शुरू हो कर 3 अप्रैल 2023 तक रहेगा। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :बात करे अगर कैंडिडेट्स के एजुकेशनल क्वालिफिकेशन (E</p>
featured-img

हाल ही में सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया (Central Bank of India) ने अप्रेंटिस के पदों के लिए भर्ती निकली है, इस रिक्रूटमेंट के ज़रिये कुल मिला के 5000 कैंडिडेट्स अप्रेंटिस के पदों पे नियुक्त होंगे। सभी उम्मीदवार फॉर्म भरने के आखरी तारिक तक  दिए गए पैटर्न से अप्लाई कर सकते है।  इन पदों का आवेदन 20 मार्च से शुरू हो कर 3 अप्रैल 2023 तक रहेगा।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
बात करे अगर कैंडिडेट्स के एजुकेशनल क्वालिफिकेशन (Educational qualification) की तो उनका किसी  भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी (university) से ग्रेजुएशन (Graduation) पास होना जरूरी है।
ऐज लिमिट:
सभी कैंडिडेट जो अप्रेंटिस के पद के लिए आवेदन करना चाहते है उनकी उम्र 20 से 28 साल तक की होनी चाइये। 
फीस पैटर्न:
सभी पीडब्ल्यूबीडी कैंडिडेट्स के लिए 400 रुपये, एससी, एसटी और महिला कैंडिडेट्स के लिए 600 रुपये और बाकी सभी कैंडिडेट्स के लिए 800 रुपये फीस रहेगी। 
मंथली सैलरी: 
सभी नियुक्त हुए कैंडिडेट्स की पोस्टिंग भारत के अलग अलग प्रदेशो में करी जाएगी, और किस ब्रांच (Branch) में  कैंडिडेट का सिलेक्शन हुआ है उसके हिसाब से सैलरी मिलेगी। जैसे रूरल और सेमी-अर्बन ब्रांच के लिए सैलरी 10,000 रुपये है। अर्बन ब्रांच के लिए सैलरी 15,000 रुपये है। इसी प्रकार मेट्रो ब्रांच के लिए सैलरी 20,000 रुपये प्रति महीना है।
यहाँ करे आवेदन : 
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के अप्रेंटिस पद पर सिर्फ ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है। आवेदन के लिए दिए गए लिंक (link) पर क्लिक करे : ऑफिशियल नोटिफिकेशन


OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।



.

tlbr_img1 Home tlbr_img2 Shorts tlbr_img3 Video tlbr_img4 Webstories