NewsPoliticsEntertainmentSportsHealth & LifestyleEconomy

वेतन होगा 10 से 20 हजार जानिए आवेदन की प्रक्रिया

<p>ग्रामीण और शहरी इलाको के सभी बेरोज़गार युवाओ के लिए  सुरक्षा जवानो और सुरक्षा सुपरवाइजर के तौर पे भर्ती करने के लिए जिला तथा ब्लॉक लेवल पर कल 22 मार्च से कैंप आयोजन करा जा रहा है। आवेदन कर रहे सभी कैंडिडेट्स कम से कम 10 वी पास और उनकी उम्र 21 से 35 के बीच होनी चाहिए।कैंप सुबह 11 बजे से पंचायत समिति मसूदा, भिनाय एवं श्रीनगर के लिए 22 मार्च को, पीसांगन, जवाजा एवं अराई के लिए 23 मार्च को, अजमेर ग्रामीण</p>
02:26 PM Mar 21, 2023 IST | mediology
ग्रामीण और शहरी इलाको के सभी बेरोज़गार युवाओ के लिए  सुरक्षा जवानो और सुरक्षा सुपरवाइजर के तौर पे भर्ती करने के लिए जिला तथा ब्लॉक लेवल पर कल 22 मार्च से कैंप आयोजन करा जा रहा है। आवेदन कर रहे सभी कैंडिडेट्स कम से कम 10 वी पास और उनकी उम्र 21 से 35 के बीच होनी चाहिए।
कैंप सुबह 11 बजे से पंचायत समिति मसूदा, भिनाय एवं श्रीनगर के लिए 22 मार्च को, पीसांगन, जवाजा एवं अराई के लिए 23 मार्च को, अजमेर ग्रामीण एवं सिलोरा के लिए 24 मार्च को, नसीराबाद, केकड़ी एवं सरवाड़ के लिए 25 मार्च को और शेष अभ्यर्थियों के लिए 26 मार्च को आयोजित होगा।
सिक्योरिटी एण्ड इण्टेलीजेंस सर्विसेज की केन्द्रीय प्रशिक्षण अकादमी उदयपुर (security and intelligence services, Udaipur) के भर्ती अधिकारी महिपाल सिंह ने बताया कि चुने गए कैंडिडेट्स  को सफलतापूर्वक परीक्षा में पास होने पर 65 वर्ष तक रोजगार दिया जाएगा।
यहां पढ़ें- Gujarat: गुजरात के गांधीनगर से आया चौकाने वाला किस्सा, बेरहम माता पिता ने 3 महीने की बच्ची को लावारिस छोड़ा

मंथली इनकम :
चुने गए सुरक्षा जवान की मंथली इनकम10 हजार से 16 हजार, सुरक्षा सुपरवाइजर का वेतन 14 हजार से 20 हजार तक होगा। नियुक्त कैंडिडेट्स को पीएफ, ईएसआईसी, बोनस, मेडिकल सुविधा, इन्श्योरेन्स, सालाना वेतन वृद्धि, दुर्घटना बीमा, आवास और मेस आदि की सुविधाएं  भी दी जाएगी। 
पोस्टिंग:
परीक्षा में पास होने के बाद  कैंडिडेट्स को भारत सरकार के ऎतिहासिक स्थल, औद्योगिक क्षेत्र, चित्तौड़गढ़ किला, कुम्भलगढ़ किला, मेट्रो स्टेशन, हवाई अड्डा, बंदरगाह एवं मल्टीनेशनल क्षेत्रों में स्थाई नियुक्ति दी जाएगी।
कैंडिडेट्स अपने मूल दस्तावेजों के साथ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के लिए  दिए गए दिन को उपस्थित होकर भाग ले सकते हैं। इस संबन्ध में भर्ती अधिकारी से मोबाईल नम्बर 8619863856 अथवा 9587638624 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।
फिजिकल क्वालिफिकेशन:
 केडिडेट्स की ऊंचाई 168 सेमी, वजन 56 से 90 किलो के मध्य, सीना 80 से 85 सेमी जरूरी है। साथ ही कैंडिडेट को शारीरिक रूप से स्वस्थ एवं फिजिकली फीट होना चाहिए।

OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।
Tags :
governmentjobgovernmentjobrecruitmentgovernmentnewsjobnewsJobrecruitmentJobsOTTindiaottjobnewsOTTnewsottreadotttrendingrajasthangovernmentjobsecurityandintelligenceservicestrendingnewsUdaipur
Next Article